top of page

"Saheli ki Mrityu" "सहेली की मृत्यु "

Writer's picture: Dasabhas DrGiriraj NangiaDasabhas DrGiriraj Nangia

सहेली की मृत्यु

श्रीहरिबाबा के पास एक मुम्बई की महिला भजन शिक्षा, दर्शन आदि के लिए आती रहती थी और प्रभु प्रेम कैसे मिले ?यह पूछती रहती थी ।एक बार कदाचित् हरिबाबा उसकी एक सहेली के आमन्त्रण पर मुंबई गये और तीन दिन तक वहाँ सत्संग चला।

"Mujhe 15000 log jaante hai" "मुझे 15000 लोग जानते हैं"
"Saheli ki Mrityu" "सहेली की मृत्यु "

इस सत्संग की सूचना उस महिला को भी थी।लेकिन वह सत्संग में नहीं आयी। पुनः कुछ दिन बाद मिलने पर बाबा ने पूछा- बेटी तुम्हारे नगर में, तुम्हारी सहेली के घर सत्संग था, तुम नहीं आयी ? महिला ने कहा- बाबा मेरे पति बाहर गये थे, मेरा घर वहाँ से काफी दूर था, इसलिए अकेली कैसे आती? बाबा ने कहा- यदि तुम्हारी उस सहेली की मृत्यु की खबर तुम तक पहुँचती तो भी तुम ऐसी स्थिति में वहाँ नहीं पहुँचती ? महिला ने कहा- बाबा फिर तो कैसे भी पहुँचती । बाबा ने कहा- जिस दिन सत्संग, भजन को भी तुम इतना महत्व दे दोगे, उस दिन तुम प्रभु प्रेम पा जाओगे ।

समस्त वैष्णव वृंद को दासाभास का प्रणाम ।

।। जय श्री राधे ।।

।। जय निताई ।। लेखक दासाभास डॉ गिरिराज

धन्यवाद!! www.shriharinam.com संतो एवं मंदिरो के दर्शन के लिये एक बार visit जरुर करें !! अपनी जिज्ञासाओ के समाधान के लिए www.shriharinam.com/contact-us पर क्लिक करे।

73 views0 comments

Comentários


bottom of page